नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस से बाहर
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने चार सेटों तक मैच में हरा दिया. पाँचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थिएम ने ये मुक़ाबला 7-6 (7-3), 7-6 (7-4), 4-6 और 7-6 (8-6) से जीता. इस कड़े मुक़ाबले का अंदाज़ा इसी से…
ओलंपिक और टी-20 वर्ल्ड कप पर इस साल होगी नज़र
दुनिया भर में होने वाले कई आयोजनों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ी साल 2020 के स्वागत के लिए तैयार होंगे. यह साल ओलंपिक का है इसलिए देश की 130 करोड़ आबादी ओलंपिक मेडल की उम्मीद लगाए बैठी है. ओलंपिक के अलावा भी इस साल खेलों में कई बड़े मौक़े आ रहे हैं. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप नए साल की श…