दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं.
क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने चार सेटों तक मैच में हरा दिया.
पाँचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थिएम ने ये मुक़ाबला 7-6 (7-3), 7-6 (7-4), 4-6 और 7-6 (8-6) से जीता.
इस कड़े मुक़ाबले का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि चार सेटों के मैच में तीन सेटों का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ.
नडाल ने चौथे सेट में दो मैच प्वाइंट बचाए. लेकिन आख़िरकार थिएम मैच जीत गए