ओलंपिक और टी-20 वर्ल्ड कप पर इस साल होगी नज़र

दुनिया भर में होने वाले कई आयोजनों में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय खिलाड़ी साल 2020 के स्वागत के लिए तैयार होंगे.


यह साल ओलंपिक का है इसलिए देश की 130 करोड़ आबादी ओलंपिक मेडल की उम्मीद लगाए बैठी है. ओलंपिक के अलावा भी इस साल खेलों में कई बड़े मौक़े आ रहे हैं.


अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप


नए साल की शुरुआत में भारत की अंडर-19 टीम 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इसका फ़ाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा.


भारत को ग्रुप ए में जापान, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत डिफेंडिंग चैम्पियन है.


भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह टूर्नामेंट जीता है. इस टूर्नामेंट के जरिए ही मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, विराट कोहली, रवींद्र जाडेजा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के सितारे बने.