कोरोना वायरस: डर के चलते बिन मेहमान हुई शादी

ज़रूरी नहीं कि शादी जैसी प्लानिंग की हो वैसे ही हो.


लेकिन चीन में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के कारण हाल में वहां एक शादी समारोह ऐसा हुआ जिसमें न दूल्हा था और न ही दुल्हन.


अपनी शादी से कुछ दिन पहले सिंगापुर के रहने वाले जोसेफ़ यू और उनकी पत्नी कांग टिंग चीन से लौटे थे.


इसके बाद शादी में आने वाले मेहमानों ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में मद्देनज़र शादी में आने पर चिंता जताई.


मेहमानों की चिंता दूर करने के लिए जोसेफ़ यू और कांग टिंग ने एक नया तरीका निकाला